शराब पीने से रोका तो बुजुर्ग पिता की सिर कूंचकर कर दी हत्या
वाराणसी (रणभेरी): बेटे और भतीजे को देर रात में शराब पीकर शोर-शराबा करने से मना करना बुजुर्ग पिता को भारी पड़ गया। बेटे ने पत्थर से सिर कूंचकर पिता की हत्या कर दी। परिवार के अन्य लोग जब मौके पर पहुंचे तो बेटे और भतीजे घटनास्थल से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये जगह-जगह दबिश दी जा रही है। जानकारी अनुसार चौबेपुर थानान्तर्गत रजवाड़ी गांव निवासी 65 वर्षीय सूरज सिंह उर्फ रविशंकर सिंह मजदूरी करता था। रविवार को शाम से ही उसका बेटा ज्ञानेंद्र सिंह और भतीजा डंगर घर के बाहर शराब पी रहे थे और आपस में गाली गलौज कर रहे थे। रात अधिक होने पर सूरज सिंह ने दोनों को शराब पीने और शोर-शराबा करने से मना किया। रात दस बजे तक दोनों नहीं मानें, बाद में फिर सूरज सिंह दोनों को मना करने पहुंचे। यही बात दोनों को नागवार लगी और दोनों उनसे ही उलझ गये और गाली देने लगे।
विरोध करने पर पास में ही पड़े एक पत्थर से बेटे ज्ञानेंद्र ने पिता के सिर पर कई वार करके लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य जब वहां पहुंचे तो ज्ञानेंद्र और डंगर वहां से भाग निकले। परिवार वाले घायल सूरज सिंह को अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि ज्ञानेंद्र आयेदिन शराब पीता था और पिता द्वारा उसे शराब पीने से रोका जाता था। यह बात ज्ञानेंद्र को नागवार लगती ?थी। शराब पीने से मना करने पर ज्ञानेंद पहले भी कई बार अपने पिता से कहासुनी किया था। लोगों ने बताया कि रविवार रात में भी कहासुनी के दौरान ज्ञानेंद्र ऐसा कर ?देगा इसका किसी को अंदाजा नहीं था। वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि ज्ञानेंद्र और डंगर दोनों घटना के बाद से ही फरार हैं, उन्हें गिरफ्तार करने के लिये दबिश दी जा रही है।