वाराणसी में क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, पिंडरा निवासी के कार्ड से 50 हजार की ठगी

वाराणसी में क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, पिंडरा निवासी के कार्ड से 50 हजार की ठगी

वाराणसी (रणभेरी):  फूलपुर थाना क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मीराशाह (पिंडरा) निवासी पंकज वर्मा के भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से अज्ञात ठग ने 50 हजार रुपये की ठगी कर ली।

जानकारी के अनुसार, पंकज वर्मा के कार्ड से हाल ही में 2 हजार रुपये कट गए थे, जिसकी शिकायत दर्ज कराने वे पिंडरा स्थित बैंक पहुंचे थे। वहां एक युवक ने खुद को मददगार बताते हुए कहा कि वह उनके पैसे वापस दिलवा देगा। इसी बहाने युवक ने पंकज से उनका क्रेडिट कार्ड यह कहकर ले लिया कि वह उसे “ठीक कराकर” लौटा देगा।

दो दिन बाद पंकज वर्मा के मोबाइल पर 50 हजार रुपये ट्रांजैक्शन का मैसेज आया। ठगी का एहसास होते ही वे तुरंत बैंक पहुंचे, लेकिन तब तक वह युवक गायब हो चुका था और उसका मोबाइल भी बंद था।

पीड़ित ने इस संबंध में फूलपुर थाने में तहरीर दी है। फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच हल्का दारोगा विजय कुशवाहा को सौंपी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।