मथुरा में दर्दनाक हादसा : हाईटेंशन तार गिरने से कार में लगी आग, युवक जिंदा जला

(रणभेरी): मथुरा के मांट-राया मार्ग पर शनिवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा हो गया। पेट्रोल पंप के पास खड़ी टोयोटा ग्लैंजा कार पर अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। तार गिरते ही कार में करंट दौड़ गया और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई।
कार में मौजूद युवक अंकित (25) अंदर ही फंस गया और बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन हाईटेंशन लाइन के डर से कोई भी उसकी मदद के लिए पास नहीं जा सका। जब तक फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
मांट निवासी अंकित वृंदावन में टैक्सी चलाता था। बताया जा रहा है कि वह किसी काम से घर से निकला था और किसी वजह से कार सड़क किनारे खेत में खड़ी कर दी थी। तभी अचानक खेतों से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर कार पर गिर गया।
गांववालों का कहना है कि यह हाईटेंशन लाइन काफी समय से झुकी हुई थी और इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
परिवार के अनुसार, अंकित की शादी कुछ साल पहले हुई थी और उसे यह कार दहेज में मिली थी। वह उसी कार को टैक्सी बनाकर वृंदावन में चलाता था। थाना प्रभारी के मुताबिक, कार CNG से चलने वाली थी, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई और अंकित को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया।
हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव के लोग अब बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।