बीएचयू में महिला से डिजिटल वित्तीय धोखाधड़ी, बिना अनुमति खाते से 4 लाख रुपये के लेन-देन का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

बीएचयू में महिला से डिजिटल वित्तीय धोखाधड़ी, बिना अनुमति खाते से 4 लाख रुपये के लेन-देन का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी (रणभेरी): बीएचयू स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में डिजिटल वित्तीय धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ओल्ड मेडिकल एन्क्लेव निवासी अर्चना कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनके खातों से करीब चार लाख रुपये की अवैध निकासी की गई है। इस संबंध में उन्होंने एसीपी भेलूपुर को प्रार्थना पत्र देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

पीड़िता के अनुसार, उनके ओवरड्राफ्ट और बचत खाते से 29 अप्रैल 2025 से संदिग्ध लेन-देन दर्ज होना शुरू हुआ। जबकि उनका मोबाइल फोन 29 मार्च को ही चोरी हो गया था और इसकी सूचना थाने में दी जा चुकी थी। बैंक रिकॉर्ड में निकासी एफडी के विरुद्ध ओडी और बचत खाते से दर्ज है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बैंक सिस्टम में इन लेन-देन के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजे जाने का उल्लेख है, जबकि पीड़िता का कहना है कि उन्हें कभी कोई एसएमएस या ओटीपी प्राप्त नहीं हुआ। इससे तकनीकी हेरफेर या साइबर गिरोह की संलिप्तता की आशंका और गहरी हो गई है। 

पीड़िता का आरोप है कि पहले अलग-अलग तिथियों पर 5999 रुपये की बार-बार निकासी की गई और फिर एफडी से बड़ी रकम ट्रांसफर की गई। अर्चना कुमारी ने प्रशासन से इस धोखाधड़ी की गहन जांच कर दोषियों को उजागर करने की मांग की है। एसीपी के निर्देश पर लंका थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।