Varanasi: हेमंत पटेल हत्याकांड मामले में एसआईटी करेगी जांच, शिवपुर के SHO लाइन हाजिर

वाराणसी (रणभेरी): विधायक पल्लवी पटेल द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद वाराणसी पुलिस ने एक्शन में आ गई। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रविवार देर रात शिवपुर के थाना प्रभारी उदयवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। घटना की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया है। एसआईटी की कमान डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल को सौंपी गई है, जबकि एडीसीपी वरुणा नीतू और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार को सदस्य बनाया गया है। इस टीम को आरोपियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
इससे पहले विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बिहारी लाल यादव ने एसीपी कैंट विदुष सक्सेना की भूमिका पर सवाल उठाए थे। इसके साथ ही इंस्पेक्टर शिवपुर और एसीपी कैंट को केस से दूर रखने की मांग की थी। रविवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया- हेमंत पटेल हत्याकांड में मृतक के परिजनों ने 27 अप्रैल को मुलाकात की थी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल की अध्यक्षता में गठित एसआईटी में वरुणा जोन की ADCP नीतू कादयान और एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार को सदस्य बनाया गया है।
शिवपुर में वकील के बेटे हेमंत पटेल की हत्या के विरोध में 26 अप्रैल को विधायक पल्लवी पटेल कार्यकर्ताओं के साथ सांसद कार्यालय का घेराव करने जा रही थीं। तभी DCP गौरव बंसवाल से नोकझोंक हो गई। वह विरोध में बैरिकेडिंग पर चढ़ गईं।