चिट फण्ड कंपनी के संचालको के विरुद्ध हुई कार्रवाही

चिट फण्ड कंपनी के संचालको के विरुद्ध हुई कार्रवाही

(रणभेरी): जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में साल 2011 में इंडस वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड नामक चिट फंड कंपनी खोलकर जनता के लगभग 13 करोड़ रूपए लेकर वर्ष 2016 में भाग जाने के आरोपी-
1 अरूणेश सीता,निवासी पटना, बिहार 
2- मजहरूल कादरी,मिवासी- सिवान, बिहार 
3- पारसनाथ शर्मा निवासी- बोकारो झारखंड
4- श्याम सुन्दर सेठ निवासी-हावड़ा, वेस्ट बंगाल
5 -अनिल त्रिवेदी निवासी-छपरा, बिहार 
6-बालकृष्ण चौरसिया,बलिया 

इन लोगों के विरुद्ध सी0जे0एम0 सोनभद्र के द्वारा निर्गत फ़रारी की उद्द्घोषणा आदेश का पालन करते हुये मामले के विवेचक निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह के द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुनादी की कार्यवाही संबंधित ठिकानों पर किया गया। फरार अभियुक्तों को 30 दिवस के अंदर कोर्ट में हाजिर होने की तिथि नियत है। इसके बाद भी यदि सभी अभियुक्त कोर्ट में हाजिर नही होते है तो इनकी सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जावेगी। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रॉबर्ट्सगंज पर अ.सं.-958/16 धारा 406,419,420,467,468,471,120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत है।