वाराणसी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक पैर में गोली लगने से घायल

 वाराणसी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक पैर में गोली लगने से घायल

वाराणसी (रणभेरी): कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार आधी रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार दो संदिग्धों ने पुलिस टीम को देखकर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए दीनदयाल चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार, डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा था। इसी क्रम में कैंट इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस टीम पांडेयपुर चौराहा के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस की जीप देखते ही दोनों बदमाश मानसिक अस्पताल के पास गली की ओर भागे, जहां बारिश के पानी से भरी सड़क पर उनकी बाइक फिसल गई। इसी बीच पीछा कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान लोहता के कन्हाई सराय निवासी शाहिद अली उर्फ राजू अंसारी (पुत्र नूरुद्दीन अंसारी) और सलारपुर थाना सारनाथ निवासी अजय कुमार गुप्ता (पुत्र रामबली गुप्ता) के रूप में हुई है। राजू अंसारी को गोली लगी है। मौके से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है।

डीसीपी प्रमोद कुमार और एसीपी कैंट नितिन तनेजा घटनास्थल पर पहुंचे और कैंट इंस्पेक्टर से पूरी जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और फिंगरप्रिंट लिए। पुलिस के अनुसार, अजय गुप्ता पर 11 और राजू अंसारी पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों हाल ही में वरुणा पुल स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में सेंधमारी और चोरी की घटना में भी शामिल रहे हैं। बदमाशों की आपराधिक पृष्ठभूमि की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे। उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।