varanasi :शराब की दुकानें खुलते ही विरोध: भुल्लनपुर में सड़क पर उतरीं महिलाएं, कहा- माहौल होगा खराब

varanasi :शराब की दुकानें खुलते ही विरोध: भुल्लनपुर में सड़क पर उतरीं महिलाएं, कहा- माहौल होगा खराब

(रणभेरी): वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के भुल्लनपुर में देसी शराब ठेका खुलने की तैयारी होते देख मोहल्ले की दर्जनों महिलाएं पहुंचीं और विरोध प्रदर्शन किया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाने का प्रयास करती रही। महिलाओं का कहना था कि प्रशासन ने पहले से ही आसपास दो-दो शराब ठेके खोलवा दिये हैं। अब तीसरा ठेका भी स्कूल के पास खोलवाया जा रहा है। योगी-मोदी के राज में भुल्लनपुर को शराब का हब बनाने की कोशिश हो रही है। मोहल्ले के लोग पहले से परेशान हैं। अब और परेशानी न बढ़ाई जा रही है।  बता दे कि भुल्लनपुर मुख्य मार्ग पर ठेकेदार के लोग देसी शराब की दुकान खोलने की तैयारी कर रहे थे। इस भनक मोहल्ले में पहले ही लग चुकी थी। जैसे ही महिलाओं को पता चला कि दुकान खोलने की तैयारी हो रही है, तो वह मौके पर पहुंच गईं और प्रदर्शन करने लगीं। मड़ौली चौकी के प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को आश्वासन देकर शांत कराने का प्रयास किया। धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि ठेके के पास ही कान्वेंट स्कूल है। बच्चों को परेशानी होगी और माहौल खराब होगा। पुलिस ने ठेका बंद कराने के लिए महिलाओं को डीएम से शिकायत करने की सलाह दी है।