वाराणसी पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए चलाया अभियान, 74 अतिक्रमणकारियों पर FIR, 18 दुकानदार गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से निजात मिले इसको लेकर वाराणसी पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस ने अभियान चलाते हुए 130 स्थानों से अतिक्रमण हटवाया। 74 अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही 18 को गिरफ्तार किया। दशाश्वमेध, चौक, कोतवाली, लक्सा, चेतगंज थाना क्षेत्र में अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची ह
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सभी एसीपी, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। सुगम यातायात व्यवस्था में बाधक बनने वाले अतिक्रमण और वाहनों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। चेतगंज, दशाश्वमेध क्षेत्र में अभियान के तहत अतिक्रमणकारियों पर पुलिस की कार्रवाई का चाबुक चला। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि सड़कें आवागमन के लिए हैं। सड़कों पर मलबा, दुकान, वाहन पार्किंग और किसी भी प्रकार के अनाधिकृत कब्जे मिलने पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सड़कों पर किसी भी प्रकार का वेंडिंग जोन नहीं बनेगा। यातायात में बाधक अवैध रूप से पार्क किये गए 320 वाहनों का चालान कर 30 वाहन सीज भी किए गए।
अभियान में कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, निरीक्षक/उपनिरीक्षक यातायात, चौकी प्रभारी एवं अन्य समस्त कर्मचारीगण शामिल रहे। बता दें कि शनिवार को अभियान में 107 पर केस दर्ज किया गया था और 19 लोग गिरफ्तार हुए थे। 530 जगह अतिक्रमण मुक्त कराकर सड़क साफ कराई गई।