शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने क्वींस इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षा का किया निरीक्षण

वाराणसी (रणभेरी): प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी वाराणसी के दौरे पर हैं। इन्होने आज वाराणसी के क्वींस इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षा का औचक निरीक्षण किया और पीरक्षा केंद्र पर सतर्कता को जांचा। परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी देखी।
इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों से बात करते हो उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का मानना है कि जहां शिक्षा अच्छी होती है वहीं पर अच्छा माहौल होता है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मध्य में स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधर गया ह। प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं सुचारू रूप से चल रही है इसके लिए मैं प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों को बधाई देती हूं।