वरुणापार की कॉलोनियों में खुलेगा ओपेन जिम 

वरुणापार की कॉलोनियों में खुलेगा ओपेन जिम 

वाराणसी(रणभेरी)। वरुणापार की 104 कॉलोनियों में ओपेन जिम खुलने जा रहा है। स्टांप व न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने गुरुवार को गुलाब बाग स्थित कैंप कार्यालय पर 1.96 करोड़ से ओपेन जिम की आधारशिला रखी। ये सभी कॉलोनियां उत्तरी विस क्षेत्र की हैं। मंत्री ने पूर्वांचल निधि, विकास निधि, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, डूडा आदि विभागों के लगभग 23.96 करोड़ से अधिक धनराशि की 54 निर्माण परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। रवींद्र जायसवाल ने कहा आज जिन निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वह सभी जनता की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी हैं। कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हो गया है। उनका निर्माण कार्य समय से गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तरी विस क्षेत्र संयोजक अरविंद सिंह, पार्षद संजय जयसवाल, संदीप रघुवंशी, सुजीत गुप्ता, अरविंद जायसवाल आदि रहे।

निर्माण की  गुणवत्ता व समयबद्धता में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं 

सूबे के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने गुरुवार को सड़क निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्थाओं व एजेंसियों को दो टूक कहा कि गुणवत्ता व समयबद्धता में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। चुनाव से पहले सड़क निर्माण पूरा कराएं। रवींद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में बैठक कर सड़क परियोजनाओं की प्रगति जानी। कहा कि सड़कों पर सीवेज नहीं बहना चाहिए। नाली व पटरी साफ कराएं। पेयजल पाइप लाइन जोड़ने आदि के कार्य पीडब्ल्यूडी की अनुमति के बिना न करें और जहां सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है, बिना मुआवजा दिए तोड़फोड़ न हो। कार्यस्थल का वरिष्ठ अधिकारी खुद पर्यवेक्षण करें। गड्ढे आदि खोद कर न छोड़ें। जनता को कोई असुविधा होती है तो जिम्मेदारी तय करते हुए सम्बंधित पर कार्रवाई होगी। बैठक में महापौर अशोक तिवारी, डीएम एस. राजलिंगम, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा व वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अलावा पीडब्ल्यूडी, जलनिगम, विकास प्राधिकरण, गंगा प्रदूषण आदि के अफसर मौजूद रहे।