वाराणसी : पानी भरे गड्ढे में बीच सड़क लेटकर पूर्व पार्षद ने किया प्रदर्शन, बोले- ठीक नहीं हुआ तो आत्मदाह कर लूंगा

वाराणसी : पानी भरे गड्ढे में बीच सड़क लेटकर पूर्व पार्षद ने किया प्रदर्शन, बोले- ठीक नहीं हुआ तो आत्मदाह कर लूंगा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी शहर के नई सड़क चौराहे के समीप करीब एक सप्ताह से पेयजल पाइप लाइन फटी है। सड़क पर 31 जनवरी से पानी बह रहा है। सड़क में गड्‌ढे हो गए हैं। लेकिन अभी तक क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे नाराज पूर्व पार्षद शाहीद अली खां मुन्ना ने सड़क पर बह रहे पानी में लेटकर विरोध-प्रदर्शन किया। कभी पानी भरे गड्‌ढे में लेट जाते तो कभी बैठक प्रदर्शन करते। बीच ट्रैफिक में बैठ कर उसने बहते पानी को रोकने की मांग उठाई। इस दौरान सड़क पर काफी भीड़ लग गई। लोग वाहन रोक कर उसका फोटो-वीडियो बनाने लगे।

इस दौरान जल संस्थान के कर्मियों व ठेकादारों पर जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में पेयजल की भी दिक्कत हो रही है। पूर्व पार्षद ने जल्द से जल्द पाइप लाइन की मरम्मत कराने की मांग की। चेताया कि यदि मरम्मत नहीं कराई गई तो जुमे के दिन आत्मदाह करूंगा।

प्रदर्शन करते हुए शाहिद अली ने कहा, "ये वाराणसी की नई सड़क-बेनियाबाग मुख्य मार्ग है। यहां 31 जनवरी से पेयजल की पाइप लाइन फटी है। इसकी वजह से सड़क पर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। सड़क में जगह-जगह गड्ढा हो गया है। उसमें पानी भरा है। मैं बाहर था। जानकारी मिली तो आया। देखा कि सुबह और शाम जब सप्लाई होती है तो यहां पानी बहुत तेज बहता है। आप देख लीजिए पानी में सड़क कैसे डूबी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बहुत काम करते हैं, लेकिन जल संस्थान के जो कर्मचारी हैं, वह काम नहीं करते हैं।" शाहिद अली ने कहा, "फोटो और वीडियो भेजकर कई बार जल संस्थान में शिकायत की गई है, लेकिन कोई भी कर्मचारी इसकी सुध नहीं ले रहा है। 7 दिनों से पानी सड़क पर बह रहा है, ऐसे में सड़क में बड़े-बड़े गड्‌ढे हो गए हैं। पानी भरा होने से राहगीरों को गड्‌ढे की गहराई का पता नहीं चलता। राहगीर गड्‌ढे में गाड़ी लेकर गिर रहे हैं। किसी भी राहगीर के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन जल संस्थान लापरवाह बना है। हजारों लीटर पीने का पानी रोज सीवर की तरह बह रहा है।"