वाराणसी में दो युवकों की हत्या: रामनगर में हत्या कर युवक का शव बालू में दबाया, सारनाथ में मारपीट में दूधिये की मौत
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रामनगर और सारनाथ क्षेत्र में दो युवकों की मौत हो गई है। रामनगर और सारनाथ थाने की पुलिस दोनों युवकों के शव का आज पोस्टमार्टम कराएगी। पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।सेमरा निवासी एहसान अली उर्फ बाबू खान का बेटा ऑटो चालक साहिल खान (18) अपने घर से 17 मार्च की शाम निकला तो वापस नहीं आया। साहिल की खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच डोमरी स्थित एक आश्रम के समीप गंगा के किनारे बालू में दबे हुए शव को कुत्ते को नोचते देख लोगों ने रामनगर थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर शव की शिनाख्त साहिल के तौर पर हुई। साहिल के दोनों हाथ टूटे हुए थे और उसका चेहरा झुलसा हुआ था। आशंका जताई गई है कि साहिल की हत्या करने के बाद उसका शव गंगा किनारे बालू में दबाया गया था। साहिल की मां मुमताज बेगम के अनुसार उनके बेटे को पड़ोस के कुछ युवक फोन कर बुलाए थे। रामनगर थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सारनाथ में मारपीट में घायल दूधिये की मौत
अकथा निवासी आलोक यादव (22) बेनीपुर अकथा से दूध देकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में सुनसान स्थान पर पांच-छह युवकों ने आलोक को घेर कर उस पर बल्ली से वार किया। गंभीर रूप से घायल आलोक को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। भाई संतोष ने बताया कि आलोक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। उससे पैसा छीनने के चक्कर में उस पर हमला किया गया है। आलोक के चचेरे भाई सूरज ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस आरोपी विवेक पांडेय, आलोक पांडेय, मनीष गौड़, शुभम उर्फ छंगुर गौड़ और पांचू गौड़ की तलाश कर रही है।