ज्ञानवापी मामले में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का बयान, कहा जिन लोगों को न्यायालय पर भरोसा नहीं है वो लोग उतर रहे सड़कों पर
वाराणसी (रणभेरी): केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बुधवार को वाराणसी पहुंचीं। साध्वी निरंजन ज्योति ने ज्ञानवापी मामले में बड़ा बयान दिया। मीडिया के एक सवाल के जवाब में साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ज्ञानवापी मामला अदालत में है। मुझे अदालत पर विश्वास है। जिन लोगों को न्यायालय पर भरोसा नहीं है वो लोग सड़क पर हैं। न्यायालय सबूत के आधार पर चलता है। और सबसे बड़ा सबूत ये है कि वहां भगवान नंदी खुद मौजूद हैं। देश में जिस प्रकार से अन्य मुद्दे हल हुए वैसे ही ये भी हल होगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर केंद्रीय खाद्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं उपभोक्ता मामले तथा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आखिर कांग्रेस को बौखलाहट किस बात की है। पूछताछ ही तो की जा रही है। पूछताछ में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उनके लीडर हैं और वह कुछ गलत नहीं किए हैं तो चिंता किस बात की है।
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मोदी सरकार के 8 साल बेमिसाल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं सभी का ध्यान रखा है। देश उनके नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर मैं देखूं तो आए दिन पूरा देश आतंकवाद के साये में भयभीत रहता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली तो अब यदि आतंकवादी कहीं घुस भी आता है तो खुफिया तंत्र की मदद से तत्काल पकड़ा जाता है। बनारस की बात करूं तो पहले मैं एयरपोर्ट पर उतरती थी तो शहर आने में दो से तीन घंटे लग जाते थे। आज 15 से 20 मिनट में एयरपोर्ट से शहर आ जा रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के दरबार का कायाकल्प हो गया है। शहर अपने पुरातन स्वरूप को बरकरार रखते हुए विकास की राह पर अग्रसर है।