Varanasi: काशी विद्यापीठ ब्लॉक के स्टोर रूम में लगी आग, दो बाइक-कूलर समेत फर्नीचर जलकर राख

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में काशी विद्यापीठ ब्लॉक मुख्यालय परिसर के स्टोर रूम में गुरुवार की शाम को अचानक आग लग गई है। दो कूलर, दो बाइक, तीन बक्से, फर्नीचर, सरकारी अभिलेख समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। 45 मिनट बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आशंका जताई गई कि चहारदीवारी के बगल में खाली जमीन पर नगर निगम के कूड़े में किसी ने आग लगाई होगी, तेज हवा के चलते आग ब्लॉक के स्टोर रूम तक पहुंच गया।
लोगों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही मंडुवाडीह पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी कि लेकिन 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड पहुंचा। इस बीच ब्लॉक कर्मी और लोग आग बुझाते रहे। देर से पहुंचने पर ब्लॉक अधिकारी व कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड पर नाराजगी जताई।
लोगों ने कहा कि स्टोर रूम के बगल में चार पहिया वाहन गैरेज में खड़ा था। कुछ ही दूरी पर सीडीपीओ कार्यालय है, जिसमें पोषाहार रखा हुआ था। बड़ा हादसा हो सकता था। बीडीओ राजेश यादव ने बताया कि क्षति का आकलन किया गया है। उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है। मंडुवाडीह थाने में भी तहरीर दी है।