पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अखिलेश और नीतीश कुमार की मुलाकात पर कसा तंज, कहा 'दोनों ही फ्यूज तार हैं, इनमें कोई करंट नहीं'
वाराणसी (रणभेरी): प्रदेश के स्टांप और पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात को दो फ्यूज तारों का मिलन करार दिया है। लखनऊ में सपा कार्यालय पर लगे पोस्टर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि दो फ्यूज तारों के मिलने से करंट नहीं पैदा होता।
साथ ही जायसवाल ने कहा कि यूपी की जनता अखिलेश यादव को एक नहीं कई बार नकार चुकी है। मगर वे जमीनी हकीकत को मानने की बजाय आभासी दुनिया में हैं। यही कारण है कि जनता से नकारे गए लोगों में उन्हें भविष्य दिखता है।बिहार में नीतीश कुमार की छवि कैसी है यह जगजाहिर है, उनकी राजनीतिक विश्वसनीयता अब पूरी तरह समाप्त है। सत्ता के लिए वे किसी को भी धोखा दे सकते हैं। अब ऐसे दो फ्यूज तार जनता के बीच फुस्स ही साबित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वर्ष 2024 के आम चुनाव में भाजपा यूपी और बिहार में क्लीन स्वीप करेगी।