Varanasi Breaking News: चलती बस में अचानक आग लगने से हडकंप, सवारियों ने कूदकर बचाई जान
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के ककरमत्ता फ्लाईओवर के ऊपर चलती बस में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया।आग लगते ही बस में सवार चालक सहित सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। यात्रियों में महिलाएं व बच्चे भी थे। देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। सूचना के बाद देरी पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्आकत के बाद आग पर काबू पाया। बस और उसमें रखे यात्रियों के कई समान पूरी तरह से जल गए।
वाराणसी रोडवेज से जनरथ सेवा की काशी डिपो की बस संख्या UP65FT1568 52 यात्रियों को लेकर बैढ़न के लिए रवाना हुई थी। बस ड्राइवर आकाश सिंह ने बताया की ककरमत्ता फ्लाईओवर पर पहुंचते ही चिंगारी दिखाई दी और बस बंद हो गयी तो नीचे उतरकर देखा तो बस में नीचे आग लगी हुई है। उसके बाद यात्रियों को नीचे उतार दिया। तब तक आग फ़ैल चुकी थी और ऐसी जगह थी की बुझाई नहीं जा सकती थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्आकत के बाद आग पर काबू पाया। बस और उसमें रखे यात्रियों के कई समान पूरी तरह से जल गए। मंडुवाडीह-ककरमत्ता फ्लाईओवरपर के दोनों तरफ से पुलिस ने यातायात बाधित कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जनरथ बस कैंट रोडवेज से सोनभद्र जा रही थी। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यातायात बहाल कराया जा रहा है।