यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट एग्जाम आज से शुरू, वाराणसी में 92,563 परीक्षार्थी, सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी

वाराणसी (रणभेरी): माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से वर्ष 2025 में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं आज यानी 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। पहली पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा होगी। वाराणसी 92,563 परीक्षार्थी इस परीक्षा में रजिस्टर्ड हैं। परीक्षा के लिए जिले में 125 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। प्रत्येक एग्जाम कक्ष में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया- यूपी बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर सख्ती बरती जा रही है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को सतर्क रहने और शिक्षा और नकल माफियाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
सुबह से परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों का जमावड़ा देखने को मिला। कतारबद्ध होकर सेंटर पर प्रवेश किया और परीक्षा जारी है। बता दें कि वाराणसी में कुल 94965 छात्र छात्राएं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए कुल 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
सुरक्षा के लिहाज से केंद्र के बाहर पुलिस फोर्स की तैनाती है इसके साथ ही सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। दो पारियों में परीक्षा को संपन्न कराया जाना है। पहली पारी सुबह8.30 बजे से 11.45 तक और दूसरी पारी 2 बजे से 5.15 तक है।नकल माफिया पर पुलिस की पैनी नजर है। पूरी परीक्षा को 8 जोन और 12 सेक्टर में बांटा गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र और छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। इसके साथ ही जहां पर कापियों को रखा जाना है वहां पर भी कैमरों की नजर पैनी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों से अपील की है की शहर में अत्यधिक भीड़ की चलते वो अपने घरों से एक घंटा पहले निकलें ताकि परीक्षा सेंटर पर समय से पहुंचे और उनकी परीक्षा न छूटे।