वाराणसी के होटल क्लार्क की अवैध पार्किंग को छावनी प्रशासन ने कराया खाली, 7 साल से था अवैध कब्जा

वाराणसी के होटल क्लार्क की अवैध पार्किंग को छावनी प्रशासन ने कराया खाली,  7 साल से था अवैध कब्जा

वाराणसी (रणभेरी): कैंटोनमेंट बोर्ड (छावनी परिषद) ने बुधवार देर शाम होटल क्लार्क की अवैध पार्किंग को कब्जा मुक्त कराया। अवैध रूप से पार्किंग का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस दौरान क्लर्क प्रशासन और छावनी परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों में नोकझोंक भी हुई। सेना की क्यूआरटी व कैंट पुलिस की मौजूदगी में पार्किंग स्थल को खाली कराया गया। छावनी परिषद के अधिकारियों ने बताया कि भूमि को होटल क्लार्क की ओर से पार्किंग स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। भूमि को होटलों को सशुल्क आवंटित भी किया गया था।

होटल क्लार्क के सामने स्थित अवैध पार्किंग पर शाम 6 बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ छावनी परिषद के अधिकारी और बोर्ड के सदस्य के साथ ही साथ अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा। इसके बाद मौके से अतिक्रमण हटाया जाने लगा। इसपर होटल के कर्मी भी बाहर निकल आये और कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्यों और अधिकारियों से बहस होने लगी।क्लर्क होटल के विरोध के बीच बोर्ड के कर्मचारियों ने काम जारी रखा और सामान हटाते रहे।

इस स्थान को तीन घंटे में बोर्ड के कर्मियों ने रात 9 बजे के बाद पूरी तरह से कब्जा मुक्त करवा दिया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी है। यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाएगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह जगह कांट्रेक्ट बेस पर शुल्क के साथ होटल क्लार्क को दी गई थी। साल 2019 में वह कांट्रेक्ट समाप्त हो गया था। जिसके बाद होटल के अधिकारियों को इस जगह को खाली करने की नोटिस दी गई थी। लेकिन इस नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।