भारत में छा गई ‘धुरंधर, 200 करोड़ पार, लेकिन 6 गल्फ देशों में लगा बैन
(रणभेरी): रणवीर सिंह स्टारर एक्शन-थ्रिलर ‘धुरंधर’ जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है, वहीं फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी बाधा का सामना करना पड़ा है। फिल्म को 6 गल्फ देशों- बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE में रिलीज की अनुमति नहीं मिली है। स्थानीय सेंसर बोर्ड्स ने इसे एंटी-पाकिस्तान कंटेंट बताते हुए स्क्रीनिंग से इनकार कर दिया है।
फिल्ममेकर्स की कोशिशें नाकाम
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने सभी देशों से अनुमति लेने की कोशिश की, लेकिन हर जगह से मंजूरी को साफ इंकार मिला। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पहले से ही आशंका थी कि फिल्म को लेकर आपत्तियां आएंगी। फिल्म के थीम को देखते हुए किसी भी गल्फ देश ने रिलीज की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते यह वहां के दर्शकों तक नहीं पहुंच सकेगी।
भारत में धमाकेदार कमाई जारी
विवादों के बीच ‘धुरंधर’ ने भारत में अपनी रफ्तार बरकरार रखी है। फिल्म ने अब तक 218 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार, गुरुवार का आंकड़ा 29.40 करोड़ रहा, जो फिल्म के ओपनिंग डे (28.60 करोड़) से भी अधिक है।
दैनिक कलेक्शन इस प्रकार—
5 दिसंबर – 28.60 करोड़
6 दिसंबर – 33.10 करोड़
7 दिसंबर – 44.80 करोड़
8 दिसंबर – 24.30 करोड़
9 दिसंबर – 28.60 करोड़
10 दिसंबर – 29.20 करोड़
11 दिसंबर – 29.40 करोड़
कुल – 218 करोड़ मौजूदा रफ्तार को देखते हुए उम्मीद है कि फिल्म सेकेंड वीकेंड में 300 करोड़ क्लब में भी प्रवेश कर सकती है।
किरदार और गाने बने चर्चा का विषय
फिल्म में रणवीर सिंह अंडरकवर होकर पाकिस्तान जाने वाले खुफिया एजेंट की भूमिका में नजर आते हैं। उनके साथ सारा अर्जुन लीड रोल में हैं। जबकि अक्षय खन्ना का ‘रहमत डकैत’ वाला किरदार और उनका हुक स्टेप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है।
भारत में फिल्म की सफलता जहां लगातार सुर्खियां बटोर रही है, वहीं गल्फ देशों में लगा बैन अंतरराष्ट्रीय कमाई पर असर डाल सकता है। फिर भी ‘धुरंधर’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक बनाए हुए है।











