वाराणसी में युवक ने फांसी लगा कर दी जान, कमरे में फंदे से लटकता मिला शव, भाई का आरोप- पत्नी के प्रेम संबंध से था परेशान

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र हरदासीपुर गांव में पत्नी के प्रेम संबंधों से आजिज आकर पति ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वक मुंबई की एक कंपनी में सिक्योरिटी टीम में बाउंसर था और बीमार होने के बाद एक महीने से घर पर था। उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके में रह रही थी और शनिवार को बहन और मित्र के साथ घर आई पत्नी ने फिर विवाद किया और फिर मायके लौट गई। उसने अपने किसी पुराने दोस्त से प्रेम संबंधों की बात पति को बताई थी, जिसके बाद से दोनों के बीच झगड़ा हुआ।
उसके रिश्तों पर आपत्ति के बाद महिला ने घर आने पर सहमति नहीं जताई। अवसाद ग्रस्त युवक ने सोमवार सुबह खुद को कमरे में बंद कर फंदा डाल लिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अजगरा क्षेत्र निवासी युवक पत्नी के अवैध संबंध से तंग आकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि राजू मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड के कंपनी में बाउंसर के रूप में जॉब करता था। बीते एक मई को वह घर आया था।
बड़े भाई ने बताया कि पिछले साल 22 नवंबर को उसकी शादी जौनपुर निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे पत्नी परेशान करती रही। उसका उसी के गांव के एक युवक से अवैध संबंध था। लगातार फोन पर किसी से बात करती थी। इसे लेकर छोटे भाई ने कई बार आपत्ति जताई थी।
शनिवार को छोटे भाई की पत्नी अपनी दो बहनों व प्रेमी के साथ घर आकर झगड़ा कर वापस जौनपुर चली गई। इसी बात को लेकर छोटा भाई आहत था। सोमवार की सुबह उसने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। देर होने पर सुबह अपने कमरे से छोटा भाई बाहर नहीं निकला तो शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो छोटा भाई पंखे से लटक रहा था।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी चोलापुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। भाई के आरोप, तहरीर के आधार पर आत्महत्या का कारण पता किया जा रहा है।