वाराणसी में 131 केंद्रों पर हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा, परीक्षार्थियों को सुरक्षा और जांच के बाद ही दिया गया प्रवेश
वाराणसी (रणभेरी): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपीएमएसपी) ने आज से 24 मार्च, 2022 यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू कर दी हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक। सुबह से ही स्कूलों में भारी सुरक्षा और जांच के बाद ही छात्रों को कक्ष में प्रवेश दिया गया। जबकि सीसीटीवी के जरिए कक्षाओं में नकल रोकने की व्यवस्था की गई है। परिसर में प्रवेश से पहले छात्रों का तापमान लिया गया और उसके बाद ही उनको आगे की ओर रवाना किया गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। परीक्षा के लिए पहुंचे छात्रों से मोबाइल और घड़ियों को बाहर ही रखवा दिया गया।
बंगाली टोला इंटर कॉलेज, दुर्गाचरण, निवेदिता, क्वींस कॉलेज, जीजीआईसी, आर्यमहिला, अग्रसेन इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज सहित ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों में तय समय पर पेपर खोले गए और एक साथ परीक्षाएं शुरू हुईं। हाइस्कूल की प्रारंभिक हिंदी जबकि इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा पहली पारी में कराई गई। जनपदीय कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी होती रही।