चोरों ने दो आभूषण दुकानों का शटर तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और कैश लेकर हुये फरार
वाराणसी (रणभेरी): चौबेपुर थाना क्षेत्र में बीती रात चोर आभूषण की दो दुकानों के शटर चाड़कर आभूषण और कैश चुरा ले गए। शुक्रवार की सुबह मार्निंग वाक करने वालों ने आभूषण की दुकानों का शटर टूटा देखकर पुलिस और दुकानदारों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद जांच में जुटी है। साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। दोनों दुकानों से हुई चोरी का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इधर, इस घटना व्यापारियों में आक्रोश है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। लेकिन पुलिस की तरफ से चोरों की गिरफ्तारी नही की जा रही है।
चौबेपुर थानांतर्गत नेवादा चौराहे के पास औसानगंज निवासी बच्चा सेठ की कृष्णानन्द ज्वेलर्स और पंचकोशी निवासी दीपक सेठ की शिवम ज्वेलर्स नामक दुकान है। बीती रात चोरों ने एक साथ दोनों दुकानों पर धावा बोला। शटर चाड़कर ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नगदी उठा ले गए। एक दुकान की तिजोरी लगभग 100 मीटर दूर क्षतिग्रस्त हाल में मिला।इसके अलावा कमौली गांव नहर के पास आभूषण के खाली डिब्बे और कागजात मिले। एडीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों के पीछे एक गिरोह कार्य कर रहा है। इसकी तफ्तीश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को तलाशा जा रहा है।जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा होगा। एक पखवाड़े के भीतर आभूषण की कई दुकानों में चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ व्यपारियों ने नेवादा बाजार में धरना दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।