बेकाबू ट्रक लील गई 10 जवां जिंदगियां

बेकाबू ट्रक लील गई 10 जवां जिंदगियां

छत की ढलाई करके घर लौटते वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से मार दी जोरदार टक्कर

वाराणसी (रणभेरी सं.)। वाराणसी-मिजार्पुर बार्डर पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कछवां क्षेत्रांतर्गत मिजार्मुराद कछवां वार्डर जीटी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर और ट्रॉली पर कुल 13 मजदूर सवार थे।10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है, बाकि 3 मजदूरों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है। मौके पर एसपी मिजार्पुर सहित सभी अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी मिजार्पुर अभिनंदन ने बताया कि मजदूर भदोही से छत की ढलाई करके अपने घर मिजार्मुराद को लौट रहे थे। थाना कछवां पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भिजवाया गया. घायलों को इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति सामान्य है। थाना कछवां पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के तिउरी गांव में छत की ढलाई का काम समाप्त कर, 13 मजदूर ट्रैक्टर से अपने गांव बीरबलपुर (वाराणसी) लौट रहे थे। मजदूरों का मेंठ बाइक से उनके पीछे चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, औराई की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पहले बाइक से टकराया और फिर ट्रैक्टर में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर उछलकर सड़क के बगल के नाले में जा गिरा, और ट्रक उसके ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया। दुर्घटना के बाद नाले में पानी भरा होने के कारण कुछ मजदूर टक्कर से और कुछ दबने से मौके पर ही मारे गए। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। रात 12:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। नाले और सड़क से मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों को तुरंत ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया।

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

दुर्घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी अभिनंदन और सीओ सदर अमर बहादुर ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। सुबह होते-होते वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो पाया। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और एसडीएम गुलाब चंद्र भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।