भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नव दिवसीय देवी भागवत कथा

वाराणसी (रणभेरी सं.)। डाफी स्थित कमला आशीर्वाद वाटिका में बुधवार को नव दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत कथा का शुभारंभ सिर स्थित चौरा माता मंदिर में मां छोड़ देवी का विधि विधान से पूजन करके व भव्य कलश यात्रा निकालकर हुआ। कलश यात्रा में सबसे आगे सर पर कलश लिए कन्याएं, माताएं एवं बहने चल रही थी उनके पीछे श्रद्धालु जय माता की जय घोष करते हुए चल रहे थे। देवी गीतों के बीच भक्त नाचते गाते हुए चल रहे थे।
कलश यात्रा चौरा माता मंदिर से निकलकर सीर गोवर्धनपुर, डाफी स्थित दुर्गा मंदिर होते हुए कमला आशीर्वाद वाटिका पहुंचा जहां नव दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कथा का वर्णन करते हुए देवी उपासिका का साध्वी गीताम्बा तीर्थ ने कहा कि कलयुग में मां आदिशक्ति देवी की महिमा का बड़ा ही महत्व है उनकी शक्ति कोई वोर छोर नहीं है। देवताओं ने भी असुरों पर विजय मां आदिशक्ति के आशीर्वाद से ही प्राप्त की थी। मां आदिशक्ति बल बुद्धि विद्या देने वाली है। उन्होंने कहा कि मां आदि शक्ति की उपासना आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। कथा के अंत में भाव आरती का भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।