रामनगर में दूसरे मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

रामनगर में दूसरे मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

वाराणसी (रणभेरी): रामनगर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा गली गोलाघाट वार्ड में मंगलवार को दूसरे मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मिर्जापुर के नरायणपुर निवासी मजदूर तस्लीम खान 26 वर्ष जब दूसरे मंजिल पर बने कमरें में बाहर की तरफ काम करते समय नीचे गिर गया।सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर काफी खून बह गया। खून से लथपथ गंभीर अवस्था में पड़े मजदूर को साथियों संग मकान मालिक द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिये ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।बिना सुरक्षा मानक के ही चार फीट की गली में काम कराया जा रहा था।बताया जाता हैं कि नगर निवासी असगर राइन के बने मकान के दूसरे तल पर निर्मित कमरे में मिस्त्री प्लास्टर कर रहा था जबकि मजदूर बाहर निकले बरामदे पर सीढ़ी पकड़कर खड़ा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर मजदूर नीचे गिर गया।