जीवन अमूल्य है, ट्रैफिक नियमों का करें पालन

जीवन अमूल्य है, ट्रैफिक नियमों का करें पालन

वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन रविवार को स्वयं सेवकों से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई। मुख्य अतिथि विकास श्रीवास्तव, एसीपी ट्रैफिक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। जीवन अमूल्य है इसको सुरक्षित करके एवं यातायात नियमों का पालन करके ही गाड़ी चलाएं।  कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही अपने घर सुरक्षित लौट सकते हैं तथा अपने परिवार को खुशहाली प्रदान कर सकते हैं।  डॉ. पारिजात सौरभ ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज हेलमेट न पहनने से ही दुर्घटनाओं की अधिकता हमें रोज देखने को मिलती है। री डॉ. हंसराज ने कहा कि जीवन अमूल्य है। बिना हेलमेट वाहन कदापि नहीं चलाना चाहिए। संचालन डॉ. धनंजय कुमार शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ध्यानेंद्र कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक रमाकांत पाठक, धनंजय प्रताप सिंह टीआई, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, वीरेन्द्र कुमार सिंह, अरुण कुमार चौहान, घनश्याम रावत आदि के साथ एनएसएस के स्वयंसेवक तथा गायत्री शक्तिपीठ के सदस्य उपस्थित रहे।