दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो की टक्कर से टेंपो के उड़े परखच्चे; दो मजदूरों की मौत

 दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो की टक्कर से टेंपो के उड़े परखच्चे; दो मजदूरों की मौत

बलिया। बलिया जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के गांधी इंटर कॉलेज के पास सोमवार की दोपहर स्कॉर्पियो व टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रवीण सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्मार्टम को भिजवाया। साथ ही दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया।  नेमा के टोला गांव निवासी बेचू राजभर (40) व लक्ष्मण उर्फ देवा राजभर (45) मजदूरी के कार्य के लिए टेंपो से जिला मुख्याल की ओर जा रहे थे। जैसे ही टेंपो गांधी इंटर कॉलेज के समीप पहुंचा। सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 
हादसे की खबर गांव में पहुंची तो मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि दोनों शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है