बलिया में तेजाब से झुलसे युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर महिलाओं का प्रदर्शन

बलिया में तेजाब से झुलसे युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर महिलाओं का प्रदर्शन

(रणभेरी): बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में तेजाब से झुलसे राजकुमार तिवारी की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। आहत महिलाओं ने दूसरे दिन डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद

जानकारी के मुताबिक, राजकुमार का पड़ोस की भाभी की बहन व खेवसर गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी से इनकार करने पर विवाद गहराने लगा। युवती ने धमकी दी थी कि "मेरा न होने पर किसी और का भी नहीं होने दूंगी।"

घात लगाकर हमला, तेजाब से झुलसा

आरोप है कि युवती के भाई ने राजकुमार को पवन का ढाला, खेवसर गांव में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही राजकुमार वहां पहुंचा, पहले से घात लगाए हमलावरों ने उसे घेरकर बेरहमी से पीटा और तेजाब फेंक दिया। बचाव करने पर तेजाब उसके बांह और पीठ पर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। किसी तरह भागकर वह घर पहुंचा, जहां उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों का दर्द और पुलिस की कार्रवाई

दादी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।