वाराणसी से मुंबई जाते समय खड़ी ट्रक से टकराई कार, दो की मौत, दो घायल

वाराणसी से मुंबई जाते समय खड़ी ट्रक से टकराई कार, दो की मौत, दो घायल

मिर्ज़ापुर (रणभेरी):  मिर्ज़ापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौसा के सामने मंगलवार की सुबह हाईवे पर वाराणसी से मुंबई जाते समय खड़ी ट्रक में कार टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। घायलाें को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

मुंबई के राजगढ़ जिले के अलीबाग थाना क्षेत्र के रेयोडंडा निवासी  श्याम जायसवाल 35, सनी जायसवाल 35, अपनी पत्नियों और तीन बच्चों के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने निकले थे। प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के बाद वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने गए। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद सभी सियाज कार से वाराणसी से मुंबई जा रहे थे। शाहपुर चौहा के पास हाईवे पर खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराए। हादसे में श्याम और तीन वर्षीय श्रेयांश की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर भेजवाया। परिजनों को सूचना दे दिया गया है।