आज सीएम योगी वनटांगियों के बीच मनाएंगे दीपावली, 80 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार कोहर वर्ष की तरह इस बार भी वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाएंगे। यह छठी दीपावली होगी, जब वह बतौर मुख्यमंत्री दीपावली की खुशियां वनटांगियों संग बांटेंगे। हालांकि वनटांगियों संग इस पर्व को मनाने का सिलसिला 13 साल पुराना है। वनटांगियों संग दीपावली मनाने के दौरान मुख्यमंत्री जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को करीब 80 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इनमें शिलान्यास वाली परियोजनाएं 37 करोड़ रुपये की होंगी जबकि लोकार्पण 43 करोड़ की परियोजनाओं का किया जाएगा। दीपावली कार्यक्रम को लेकर वनटांगियां गांव जंगल तिनकोनिया नंबर-तीन में उल्लास छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कुसम्ही जंगल में बसे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। वह प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में दीपोत्सव का कीर्तिमान रचने के बाद वनटांगियों के बीच आएंगे। लगातार 14वें साल वनटांगियों के बीच दिवाली मनाएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू विद्यापीठ में पढ़ने वाले बच्चों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। उन्हें मिठाई और उपहार प्रदान करेंगे।
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने रविवार को जंगल तिकोनिया नंबर तीन में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। शाम तक हेलीपैड समेत पंडाल सज कर तैयार हो गया। दिनभर पंचायती राज विभाग के कर्मचारी साफ सफाई में लगे रहे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं, उपलब्धियां प्रदर्शित करते हुए स्टॉल और प्रदर्शनी लगाने में जुटे रहे। यहां एक जिला एक उत्पाद योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, वन विभाग, पशुपालन, कृषि विभाग, श्रम विभाग, बैंक, जिला उद्योग केंद्र, उद्यान, माटी कला बोर्ड, खादी ग्रामोद्योग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, कृषि विज्ञान केंद्र, एनआरएलएम समेत विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाए जा रहे हैं।