गोरखपुर में नीट छात्र की हत्या का मुख्य आरोपी रहीम एनकाउंटर में गिरफ्तार, चार आरोपी हिरासत में

(रणभेरी): पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआचापी गांव में 15-16 सितंबर की रात नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना के मुख्य आरोपी रहीम को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
एसएसपी राजकरन नैयर ने जानकारी दी कि आरोपी रहीम ने पुलिस पर हमला किया था, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें छोटू और राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, एक अन्य आरोपी अजब हुसैन को घटना के समय भीड़ ने पकड़कर जमकर पीटा था, जो अस्पताल में भर्ती है। दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना का पूरा मामला
15-16 सितंबर की दरम्यानी रात महुआचापी गांव में पशु तस्कर जानवर चोरी करने घुसे थे। ग्रामीणों के विरोध और पीछा करने पर आरोपियों ने नीट छात्र दीपक को पकड़ लिया और गाड़ी में घसीटकर ले गए। बाद में उसका शव गांव से करीब चार किलोमीटर दूर बरामद हुआ। गांव वालों ने एक आरोपी को मौके पर पकड़कर उसकी गाड़ी में आग लगा दी और पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस जब घायल तस्कर को बचाने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। झड़प में एसपी (उत्तर) जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच एसएचओ गंभीर रूप से घायल हो गए।
हालात बिगड़े, पुलिसकर्मी निलंबित
इस हत्या से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। एसएसपी नैयर ने कार्रवाई करते हुए पिपराइच थाना क्षेत्र की जंगल दूषण चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।