आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, वाराणसी में पेट्रोल सौ रुपये के पार

आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, वाराणसी में पेट्रोल सौ रुपये के पार

वाराणसी (रणभेरी): देश के पांच राज्‍यों में चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। इससे आम जनता को महंगाई का सामना लगातार करना पड़ रहा है। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कीमतें दिन प्रतिदिन बढती जा रही हैं। वाराणसी में मंगलवार को पेट्रो उत्‍पादों की कीमतों में इजाफा किया गया। जिले में पेट्रोल 100.85, डीजल 92.39 रुपये रहा। प्रीमियम पेट्रोल 104.91 रुपये और प्रीमियम डीजल 95.6 रुपये रहा। वहीं पेट्रोल 80 और डीजल 70 पैसे बढ़ा है। आम उपभोक्ताओं की नजर पेट्रोल और डीजल के प्रतिदिन के रेट पर अब टिकी हुई है। लगातार कीमत बढ़ने से उपभोक्ता परेशान हैं।

पेट्रोल और डीजल के दाम सप्‍ताह भर में छठवीं बार बढ़ गए हैं। अब सोमवार को पेट्रोल 100.05 रुपये और डीजल 91.69 रुपये जा पहुंचा है। वहीं प्रीमियम रेंज की पेट्रोल 104.11, प्रीमियम रेंज की डीजल 94.94 पर है। इस प्रकार वाराणसी में पेट्रोल की कीतम 100 रुपये पार लंबे समय के बाद जा पहुंचा है। इस प्रकार चौबीस घंटों में 28 पैसे पेट्रोल और 35 पैसे प्रति लीडर डीजल के भाव में इजाफा हुआ है। उस दौरान तेज की कीमतों में 30-35 पैसे प्रति लीटर की लगातार बढ़ोतरी की गई। इसका नतीजा यह हुआ कि पेट्रोल लगभग 100 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गया। डीजल भी उसके पीछे दौड़ता रहा। 22 मार्च 2022 से तेज की कीमतों में उछाल शुरू हुई। तीन दिन पेट्रोल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ी। फिर एक दिन 77 पैसे प्रतिलीटर बढ़ा। अगले दो दिन क्रमश: 50 पैसे और 30 पैसे प्रति लीटर उछला। इसके बाद पेट्रोल की कीमत ने शतक लगाया। बढ़ती कीमतों के चलते आम जरूरत की चीजों में महंगाई होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।