साड़ी की दुकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये उड़ा ले गए चोर
वाराणसी (रणभेरी): लोहता थाना क्षेत्र के नई बाजार में बुधवार की रात में एक साड़ी की दुकान का ताला तोड़कर चोर दराज में रखे साढे नौ लाख रुपये उड़ा ले गए। मोहम्मद रिजवान अंसारी की नई बजार में मस्जिद के कटरे में नूर हैंडलूम साड़ी के.नाम से दुकान है। मोहम्मद रिजवान अंसारी ने बताया की 30 मई को यूको बैंक से तीन लाख नगद निकाल कर दुकान में एक व्यापारी को देने के लिए रखे थे। पहले से दराज में.चार लाख 95 हजार रुपये थे और मस्जिद कमेटी का डेढ़ लाख रुपये रखे थे।गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की शटर का ताला टूटा हुआ था। जब शटर उठाकर अंदर गए तो देखा दराज टूटा था और सारा पैसा गायब था। पीड़ित के अनुसार चोरी नौ लाख 45 हजार रुपये की हुई है। पुलिस जांच कर रही है।