गैंगरेप मामला : IPS चंद्रकांत मीना डीजीपी ऑफिस से किए गए अटैच, कई और पर गिर सकती है गाज

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। सोमवार देर रात कमिश्नरेट के वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा को हटा दिया गया। डीसीपी मीणा को डीजीपी ऑफिस अटैच कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, DCP ने पहले ही दिन मामले में कठोर कदम नहीं उठाए। न ही लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी और दरोगा के खिलाफ कोई रिपोर्ट दी। इससे आलाधिकारी उनसे नाराज थे। इसके बाद यह एक्शन हुआ है। अभी 3-4 और अफसरों पर गाज गिर सकती है।
बता दें कि पीएम मोदी गैंगरेप मामले में जांच को लेकर लगातार पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। 11 अप्रैल को जब वह वाराणसी दौरे पर पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उन्होंने गैंगरेप मामले में की गई कार्रवाई को लेकर पूरा अपडेट लिया था।
दरअसल, 17 दिन पहले वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 29 मार्च को 23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया था, फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए थे। छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची और दो दिन तक बेहोश रही थी। पुलिस ने 23 आरोपियों में से 13 को गिरफ्तार कर लिया है। 10 की शिनाख्त भी हो गई है। पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही मामले में चार्जशीट दायर की जाएगी। शुक्रवार सुबह पीएम मोदी अपने 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से छात्रा से गैंगरेप केस को लेकर सवाल-जवाब किए थे। उन्होंने कमिश्नर से जताई थी। कहा था- सभी दोषियों पर सख्त एक्शन हो। साथ ही, ऐसी घटना दोबारा न होने पाए। कमिश्नर ने पीएम मोदी को केस की पूरी स्टेटस रिपोर्ट बताई थी।
IPS चंद्रकांत मीना 2018 बैच के अफसर हैं। वे मूल रूप से अलवर राजस्थान के रहने वाले हैं। 2022 से वाराणसी में तैनात हैं। उन्हें 2023 में ADCP काशी जोन बनाया गया था। फिर 2023 में ही DCP क्राइम के पद पर जिम्मेदारी दी गई। प्रशासनिक स्तर पर हुए फेरबदल में DCP वरुणा जोन का जिम्मा सौंपा गया। तब से वाराणसी में ही तैनात थे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक मीना को 2023 में DG सिल्वर मेडल भी मिला है। वाराणसी से पहले मीना सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली में रहे, जहां पर भू-माफिया पर कार्रवाई की थी। एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद 35.11 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।