यूपी में होली पर दो दिन रहेगा सरकारी अवकाश, 20 को रविवार होने से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 मार्च को होली के दिन अवकाश के बाद 19 मार्च शनिवार को भी सरकारी अवकाश घोषित किया है। यूपी सरकार की ओर से बुधवार को एक अधिसूचना जारी की गई।19 मार्च को शनिवार और 20 को रविवार होने की वजह से लगातार तीन दिन सरकारी अवकाश रहेगा। ऐसे में 3 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।