आस्था के ठाट...पट गए हाट, घाट, पाट
भीड़ कंट्रोल को 40 प्वाइंट पर पुलिस, 12 विभाग के अफसर तैनात, अभी करीब 30 लाख भक्त मौजूद
वाराणसी (रणभेरी सं.)। काशी में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। अगले 48 घंटे में 50 लाख श्रद्धालुओं के आने के आसार हैं। वीकएंड और बसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। कई प्रदेशों से लाखों लोग ट्रेन, बस और निजी वाहनों से काशी पहुंच रहे हैं। भीड़ कंट्रोल के लिए पुलिस प्रशासन भी तैयार है। शहर के 40 प्रमुख प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात है। 12 विभागों के अफसरों को तैनात किया गया है। भीड़ संभालने के लिए शहर के 55 जगहों पर बैरियर लगाए गए हैं। 40 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां गद्दे, रजाई, पेयजल, प्राकाश, शौचालय, मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था की गई है। काशी में अभी भी 30 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं। होटल से लेकर धर्मशालाएं और सरकारी स्टे कैंप भी हाउसफुल हैं।
शनिवार को मंगला आरती के बाद खुले मंदिर के कपाट
शनिवार भोर में 2:45 बजे मंगला आरती के लिए विश्वनाथ मंदिर के पट खोले गए। बाबा का भव्य अभिषेक और मंगला आरती शुरू हुई। मुख्य अर्चक ने विधि-विधान से बाबा का श्रृंगार किया और उन्हें फूलों से सजाया। मंगला आरती के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए फिर दर्शन शुरू हो गए। भीड़ के चलते काशी विश्वनाथ मंदिर 20 घंटे तक खोला गया। रातभर गोदौलिया से मैदागिन तक भक्तों की कतार नजर आई। आधी रात से ही भक्त कतार में खड़े हो गए, रेलिंग और बैरिकेडिंग में ही रात गुजारी। महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान के बाद काशी के प्रमुख 44 घाटों पर स्नान और विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ है। पांच गेट से प्रवेश के बाद सभी को दर्शन पूजन कराया जा रहा है।
विश्वनाथ कॉरिडोर के पांच गेट की रेलिंग पूरी तरह से पैक
शनिवार भोर काशी पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं ने गंगाघाट और विश्वनाथ मंदिर का रुख किया। श्रद्धालुओं की भीड़ से कॉरिडोर के 5 गेट की रेलिंग पूरी तरह से भर गई। सुबह चार बजे मंदिर गेट से लेकर चौक थाना, बांस फाटक और गोदोलिया तक कतार लगी रही। एक लाख भक्त दर्शन पा चुके तो एक लाख रेलिंग में लगे हैं। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा घाट तक 5 किमी तक लाइनें लगी हुई हैं। वहीं दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट और अस्सी पर स्नान करने वालों की भीड़ रही। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कतार लगवाते रहे। एडीशनल सीपी के अलावा एसीपी और थानेदारों समेत तमाम अफसर सड़क पर भीड़ कंट्रोल करते दिखे।
काशी में अभी 30 लाख लोगों की मौजूदगी
प्रयागराज और अयोध्या सीमाओं पर सख्ती के बाद लाखों पर्यटक काशी में रुके हैं, आज 20-25 लाख लोगों के आने की संभावना है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास 5 लाख से ज्यादा लोग वाहनों का इंतजार कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर वे लोग हैं, जो प्रयागराज महाकुंभ जाना चाहते हैं। प्रशासन ने भीड़ के मूवमेंट को देखते हुए व्यवस्था की है। गंगा आरती, स्नान और मंदिर दर्शन के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। अब शनिवार, रविवार और बसंत पंचमी यानि इन 3 तीनों में भीड़ बढ़ेगी और उसे कंट्रोल करने के लिए 100 अफसर सड़क पर हैं। काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बल, पीएसी और पुलिस के लगभग 500 सुरक्षाकर्मी शिफ्टवार ड्यूटी पर हैं। काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल, एडीसीपी सरवणन टी. दशाश्वमेध एसीपी अपने जोन में तैनात पुलिसबल के साथ बैरिकेडिंग पर डटे हैं।
40 होल्डिंग एरिया, 55 प्वाइंट बनाए
चौक से गोदौलिया तक पुलिस प्रशासन ने 10 प्रमुख प्वाइंट बनाए हैं, जिनसे होकर भक्त विश्वनाथ मंदिर की ओर जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 एसीपी, 10 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 24 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 164 हेड कॉन्स्टेबल और 300 से ज्यादा होमगार्ड तैनात हैं। भीड़ संभालने के लिए शहर में 55 जगह चिह्नित की गई हैं, जहां बैरियर लगाए गए हैं। शहर में 40 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, वहां गद्दे, रजाई, पेयजल, प्राकाश, शौचालय, मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक होल्डिंग एरिया में नोडल अधिकारी के साथ-साथ सफाईकर्मियों को भी तैनात किया गया है। 24 घंटे सेवा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया। असुविधा पर यात्री कंट्रोल रूम के नंबर 0542-22970111 पर कॉल कर सकते हैं।
भीड़ कंट्रोल करने के लिए 12 विभागों के अफसर तैनात
क्राउड-कंट्रोलिंग के लिए डीएम एस राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा समेत 100 से अधिक अफसर सड़क पर हैं। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अलावा 12 विभागों के अफसरों को जन सुविधाओं में मदद के लिए उतारा है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तीन जोन के अफसरों के साथ रातभर भीड़ की सुगमता का रूट तय करते रहे। उन्होंने प्वाइंट निर्धारित किए, वहीं बैरिकेडिंग पर बड़े अफसरों को तैनात किया। काशी, वरुणा, गोमती जोन के पुलिस अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है।
महाकुंभ से लौटे रहे श्रद्धालुओं ने चखा खिचड़ी प्रसाद
वाराणसी (रणभेरी सं.)। संकल्प संस्था द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा पौष पूर्णिमां से निरन्तर महाकुंभ से लौट रहे पलट प्रवाह श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए जल सेवा की जा रही है। जिसका लाभ भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा लिया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक शनिवार को चल रहे प्रसाद वितरण सेवा के क्रम में 141वें शनिवार को भी खिचड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया, जहां महाकुंभ में स्नान कर श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह की भारी भीड़ रही। जिन्होंने खिचड़ी का प्रसाद चखा और संस्था के सदस्यों को जल सेवा एवं प्रसाद वितरण के सहयोग के लिए साधुवाद दिया। इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया कि कुंभ स्नान कर शरीक काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी आने वाले श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह की भीड़ को देखते हुए संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा प्रत्येक शनिवार को प्रसाद वितरण एवं पौष पूर्णिमा (विगत 13 जनवरी) से प्रतिदिन निरंतर मिष्ठान के साथ जल सेवा की विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को पानी के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
असि घाट के तीर्थ पुरोहित ने महाकुंभ में ले लिया महासंकल्प
वाराणसी (रणभेरी सं.)। काशी में एक कहावत प्रचलित है कि यहां माता अन्नपूर्णा, माँ गंगा और बाबा विश्वनाथ की कृपा से कोई भी भूखा नही सोता। काशी की इस कहावत को चरितार्थ करने में यहां के मन्दिर मठों द्वारा संचालित होने वाले संस्थागत तरीके से भोजन उपलब्ध कराने की सनातन कला से परम्परा रही है। इस परम्परा में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बमुश्किल कर्मकांड कर के सैकड़ो वर्षो से अपने परिवार का पेट पालते हैं। कोरोना काल मे जब पूरी दुनिया के साथ काशी भी थम गई थी तो घाट पर रहने वाले निराश्रितों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया ऐसे ही एक तीर्थ पुरोहित ने ली और अब महाकुंभ में महा अन्यदान का संकल्प भी लिया है। महाकुंभ के दौरान अब दोनों समय निस्वार्थ भाव से लोगों को भोजन कराया जा रहा है प्रतिदिन 1000 से अधिक लोग भोजन कर रहे हैं। अस्सी घाट के तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्रा का परिवार बलिया से यहां आ कर बसा। छठवीं पीढ़ी के बलराम मिश्रा अस्सी घाट पर कर्मकांड का कार्य करते रहे हैं साथ ही कई दशकों से शाम की दैनिक गंगा आरती भी अपने साथियों के साथ संचालित करते हैं। श्रवण मिश्रा ने बताया कि बनारस के गंगा घाट पर प्रतिदिन लाखों लोग आ रहे हैं हमारा यह गिलहरी प्रयास है कि कुछ लोगों को हम भोजन कर सके पहले हम लोग रात में आरती के बाद भोजन करते थे लेकिन पूरे महाकुंभ तक हमने संकल्प लिया है कि सभी श्रद्धालुओं को भोजन कराएंगे प्रतिदिन 1000 से अधिक लोग भोजन कर रहे हैं।
एमएलसी ने भंडारा में महाकुंभ यात्रियों को किया भोजन वितरण
वाराणसी (रणभेरी सं.)। महाकुंभ यात्रियों के सेवा कार्य हेतु सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के रखौना स्थित पेट्रोल पंप के बगल में हाईवे के किनारे कुम्भ यात्रियों के लिए निशुल्क भंडारा का आयोजन किया गया।भंडारे में आए हुए कुंभ यात्रियों को भाजपा जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय तथा सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि अदिति पटेल ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकतार्ओं के साथ अपने हाथों से यात्रियों को भोजन वितरण किया। इस अवसर मुख्य रूप से सिद्धार्थ कुशवाहा, प्रवीण सिंह गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, विद्यापीठ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, शैलेंद्र सिंह शैलू, अश्वनी पांडेय, मंडल अध्यक्ष सुजीत पाल, ज्ञानेश जोशी, राम सकल पटेल, रामविलास पटेल, अरविंद पटेल, अनिल कुमार पांडेय, बैजनाथ पटेल, जगदीश जायसवाल इत्यादि लोग शामिल रहे।