BHU के विज्ञान संस्थान के चार शोध छात्रों को मिलेगी पीएम रिसर्च फेलोशिप, साल के मिलेंगे इतने लाख रुपए

BHU के विज्ञान संस्थान के चार शोध छात्रों को मिलेगी पीएम रिसर्च फेलोशिप, साल के मिलेंगे इतने लाख रुपए

वाराणसी (रणभेरी): बीएचयू विज्ञान संस्थान के चार शोध छात्रों को प्रधानमंत्री शोध अध्येतावृत्ति के जनवरी 2023 चरण के लिए किया गया है। शोध छात्रों को पांच साल तक हर महीने निर्धारित फेलोशिप दी जाएगी। सालाना दो लाख रुपये अनुसंधान अनुदान के रूप में मिलेंगे। भौतिकी विभाग के ताज कुमार, भौमिकी विभाग के प्रवीन कुमार कनौजिया, राजीव कुमार पांडेय और विपिन कुमार को फेलोशिप मिलेगी।काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री शोध फेलोशिप की समन्वयक डा. मौशुमी मुत्सुद्दी ने चयनित शोधार्थियों को बधाई दी है। उम्मीद जताया कि अगले चरण में विश्वविद्लाय से और अधिक शोधार्थियों को प्रतिष्ठित फेलोशिप के तहत शोध के लिए चयनित किया जाएगा। चयनित शोधार्थियों को दो वर्षों में 70,000 रुपये प्रति माह, तीसरे वर्ष में 75,000 रुपये प्रति माह तथा चौथे व पांचवे वर्ष में 80,000 रुपये प्रतिमाह की राशि प्राप्त होती है। इस अवधि में दस लाख रुपये अनुसंधान अनुदान भी दिया जाएगा। शोध छात्रों की इस उपलब्धि पर विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, संकाय प्रमुख प्रो. मधुलिका अग्रवाल सहित अन्य शिक्षकों ने खुशी जताई है।