गड्ढे में उतरकर विकास खोजना पड़ा भारी, यूपी कांग्रेस समेत 60 कांग्रसियों पर केस

वाराणसी (रणभेरी): कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी की सड़कों पर नजर आए। अजय राय कैंट रेलवे स्टेशन से दशाश्वमेध तक कार्यकर्ताओं के साथ करीब 5 किलोमीटर तक मार्च निकाला। कांग्रेस नेता कैंट स्टेशन के सामने सड़क पर जमे गंदे पानी में भी उतारे। रोड पर विकास कार्यों के लिए खोदे गए गड्ढे में उतरकर सरकार को घेरने का काम किया। उन्होंने कहा कि सावन का मेला शुरू हो गया है। लाखों लोग बनारस आते हैं, लेकिन यहां सड़कों का हाल यह है। इस दौरान वाराणसी के विकास कार्यों पर सवाल उठाए और पीएम-सीएम को भी घेरा। अजय राय ने कैंट ओवरब्रिज के नीचे गड्ढे में उतरकर और गंदे पानी में चलकर विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार की रात वाराणसी में जलभराव और अव्यवस्थाओं के खिलाफ इंग्लिशिया लाइन से दशाश्वमेध घाट के समीप चितरंजन पार्क तक पदयात्रा निकाली। शहर के विकास कार्यों पर सवाल उठाए और पीएम-सीएम को भी घेरा। अजय राय ने खुद गड्ढे में उतरकर गंदे पानी में चलकर विरोध दर्ज कराया। कैंट रेलवे स्टेशन से चितरंजन पार्क तक पदयात्रा में जनता से संवाद किया। सड़क पर गंदे पानी में चलकर अधिकारियों की कार्यशैली कटघरे में खड़ी की। काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
प्रशासन की ओर से बनाए गए शिविरों को भी देखा। चितरंजन पार्क शिविर का वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें शिविर में बिजली, पानी और मूलभूत सुविधाएं नहीं होने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से शिवभक्तों की अनदेखी की बात कही। कांवड़ मार्ग पर खुदाई और अव्यवस्थाएं भी बताई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- सरकार के विकास के वादों की पोल रोज बारिश और शहर के हालात खोल रहे हैं। जो काशी आ रहा है वही झूठे वादों की सच्चाई जान लेता है। शहर की जनता अब समझ गई है कि विकास के वादे छलावा और जुमले थे। आम नागरिकों के उत्पीड़न अब नहीं सहा जाएगा।
अजय राय ने कहा- काशी में पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री ने विकास के नाम पर केवल दिखावा किया है। लाखों-करोड़ों खर्च होने के बावजूद आज सड़कों की हालत, जलभराव और गरीबों की हालत देखी जा सकती है।नाइट मार्केट बनाकर गरीब पटरी दुकानदारों से पैसे लिए गए और अब बिना पूर्व सूचना के उन्हें उजाड़ दिया गया। उनका पैसा डूब गया। ये कैसा विकास है?” ठेले-पटरी पर व्यापार करने वाले छोटे दुकानदार और उनके परिवार अब सड़क पर आ गए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री के निर्देश पर शुरू किया गया था, उसी के तहत नाइट मार्केट बसाया गया था। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी उन सभी पीड़ित दुकानदारों के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगी।
विद्यापीठ चौकी इंचार्ज विकल शांडिल्य ने सिगरा थाने में दी गई तहरीर में बताया- हमें सूचना मिली थी कि इंग्लिशिया लाइन तिराहे पर कुछ लोग मुख्य मार्ग को घेरकर खड़े हैं। जिससे जाम स्थित पैदा हुई है।मैं वहां पहुंचा तो देखा कि कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, धर्मेंद्र तिवारी, फसाहत हुसैन, प्रमोद पांडेय, गुलशन अली, सतनाम सिंह, अशोक कुमार, अकील अंसारी और 40 से 50 अन्य लोग सड़क पर जाम लगाए हुए थे। इस दौरान सभी सड़क को बाधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। उन्हें वहां से हटने की रिक्वेस्ट की गई पर वो नहीं माने। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 नामजद और 50 अज्ञात पर सार्वजनिक रास्ता बाधित करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।