Kanwar Yatra 2025: सावन में शुरू हुई कांवड़ यात्रा, मुगलसराय से बैजनाथ धाम के लिए निकले श्रद्धालु

चंदौली। श्रावण मास के आरंभ होते ही जिले में धार्मिक उल्लास चरम पर पहुंच गया है। इसी क्रम में मंगलवार को मुगलसराय की नई बस्ती महमूदपुर से कांवड़ यात्रियों का एक विशाल जत्था बाबा बैजनाथ धाम (देवघर, झारखंड) के लिए रवाना हुआ। हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।
यात्रा की शुरूआत महमूदपुर स्थित युवा शक्ति स्पोर्ट्स क्लब के नेतृत्व में हुई। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। डीजे की भक्तिमय धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से वे सुल्तानगंज (बिहार) के लिए ट्रेन द्वारा रवाना हुए। सुल्तानगंज पहुंचने के बाद श्रद्धालु गंगा जल भरकर करीब 105 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे।
श्रद्धालुओं ने बताया कि वे वर्षों से इस पवित्र यात्रा में भाग ले रहे हैं। उनका विश्वास है कि बाबा बैजनाथ के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मुरादें अवश्य पूरी होती हैं। कई श्रद्धालु तो लगातार 5-6 वर्षों से हर सावन में इस यात्रा का हिस्सा बनते रहे हैं।