वाराणसी में विधानसभा चुनाव नामांकन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

वाराणसी में विधानसभा चुनाव नामांकन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

वाराणसी(रणभेरी): वाराणसी में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए होने वाले नामांकन को लेकर 14 से 17 फरवरी तक के लिए कमिश्नरेट यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रट के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह डायवर्जन प्लान नामाकंन के दिन सुबह 10 से नामांकन समाप्त होने के बाद 3.15 बजे तक के लिए लागू रहेगी।

साथ ही जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इसके अनुसार रोड शो, साइकिल, बाइक, वाहन रैली तथा जुलुस पर प्रतिबंध यथावत लागू रहेगा। डोर-टू-डोर प्रचार के लिये 20 व्यक्तियों की (सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर) अधिकतम संख्या यथावत रहेगी। चुनाव प्रचार रात्रि आठ बजे प्रात: आठ बजे के स्थान पर अब रात्रि 10 बजे से प्रात: छह बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। राजनैतिक दलों हेतु 50 प्रतिशत सीमा के अंतर्गत इनडोर मीटिग की तथा आउटडोर राजनैतिक मीटिग खुली जगह पर मैदान की क्षमता का 50 प्रतिशत द्वारा निर्धारित सीमा के साथ प्रचार हेतु समस्त निर्धारित शर्तों का अनुपालन किया जाएगा। आउटडोर रैली निर्धारित जगह पर ही होगी। उक्त खुले स्थान की क्षमता जिला प्रशासन पहले से निर्धारित करेगा।

जानें ट्रैफिक एडवाइजरी 

  • अंबेडकर चौराहे से जेपी मेहता से सेंट्रल जेल से गिलट बाजार की तरफ वाहन जा सकेंगे।
  • पुलिस लाइन चौराहा से कचहरी चौराहा से अंबेडकर चौराहा तक वाहनों का आवागमन हो सकेगा।
  • भोजूबीर से अर्दली बाजार से पुलिस लाइन चौराहा तक वाहनों का आवागमन रहेगा।
  • भोजूबीर से दैत्राबीर तिराहा की तरफ केवल प्रत्याशी के 2 वाहनों का आवागमन होगा।
  • कचहरी चौराहे से सर्किट हाउस की तरफ भी केवल प्रत्याशी के 2 वाहन ही जा सकेंगे।
  • नामाकंन के दौरान सुबह 10 बजे से 3.15 बजे तक वाहनो के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
  • जेपी मेहता से भोजूबीर की तरफ किसी भी वाहनों को आने की इजाजत नहीं होगी।
  • कचहरी से सर्किट हाउस की तरफ किसी भी वाहनो के आवागमन पर रोक रहेगी।
  • भोजूबीर से दैत्राबीर तिराहे की तरफ किसी भी वाहनों के आवागमन पर भी रोक रहेगी।
  • नामांकन स्थल के आस पास किसी भी प्रकार के वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।