काव्य रचना
हम बच्चे जीवन गीत गायेंगे
हम बच्चे जीवन गीत गायेंगे...
अधियारे को दूर भगाएंगे
नई रोशनी नया सवेरा लायेंगे...
हम बच्चे जीवन गीत गायेंगे
हम बच्चे........
हर बच्चे को उनका अधिकार दिलाना है
बालश्रम उत्पीड़न से इनको बचाना है...
सबके हाथ हो किताबें और कलम
सबको समान अवसर हमें दिलाना है...
भूख गरीबी अभावों की आंधी है जो....
लड़कर इनको दूर भगाएंगे
नई रोशनी नया सवेरा लायेंगे
हम बच्चे जीवन गीत गायेंगे
हम बच्चे........
सब खुद अपनी किस्मत लिखेंगे
हम छू लेंगे आकाश कि सब देखेंगे....
नया हौसला नई दुनियां बसाएंगे
जहां सभी हमेशा नेक नियत रखेंगे....
अहिंसा और सत्य के नारे से....
हम प्रेम सुधा बसाएंगे
नई रोशनी नया सवेरा लायेंगे
हम बच्चें जीवन गीत गायेंगे
हम बच्चे........
टकराएगा जो उसकी बुनियाद हिला देंगे
करके चकनाचूर उसे माटी में मिला देंगे...
नवभारत को गढ़ने को हम जान लड़ा देंगे
विश्व पटल पर इसका हम मान बढ़ा देंगे...
हर मंजिल होगी अपने कदमों में...
अपनी एक पहचान बनायेंगे
नई रोशनी नया सवेरा लायेंगे
हम बच्चे जीवन गीत गायेंगे
हम बच्चे........
जयप्रकाश "जय बाबू"