वधु पक्ष कर रहा था रस्मो रिवाज की तैयारी... शादी से पहले भागा दूल्हा

गोरखपुर। खजनी इलाके में शुक्रवार को शादी में कार न मिलने पर दुल्हा भाग गया। दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धारा में सूरज पांडेय और उनके बेटे राजेंद्र पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बेटी के पिता ने बताया कि शादी से पहले ही 10 लाख नकद समेत लगभग 8 लाख रूपए के गहने, एसी, फ्रिज आदि कीमती घरेलू सामान दुल्हे के घर भेज दिए थे। शनिवार को लड़की पक्ष के 15 की संख्या में खजनी थाने में पहुंचे, ग्रामवासी वधु पक्ष द्वारा उपहार में दिए गए कीमती सामान और शादी की तैयारी में खर्च हुई रकम को वापस लौटाने की मांग करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती का विवाह 18 अप्रैल शुक्रवार को होना तय था। बारात थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल से आनी थी। विवाह से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं, किंतु सबेरे अपने घर से गोरखपुर में हेयर सेटिंग कराने के बहाने निकला दुल्हा लौट कर वापस नहीं आया। दुल्हे के पिता और स्वजन उसका इंतजार करते रहे गए।
वहीं, दूसरी ओर वधु पक्ष द्वारा मैरेज लॉन की साज सज्जा बारातियों के भोजन जलपान की तथा रस्मों रिवायत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं। दूरी कम होने के कारण लोग बारात देर से पहुंचने का अनुमान लगाते रहे। वहीं, दुल्हे के स्वजन भी अंतिम वक्त तक वधु पक्ष के लोगों से दुल्हे के घर से भाग जाने की हकीकत छिपाने का प्रयास करते रहे। करीबी मामला होने के कारण बारात पहुंचने में हो रही देरी से आखिरकार वधु पक्ष को दुल्हे के भाग जाने की जानकारी हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यदेव ने बताया कि तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के लिए दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।