वाराणसी के होटल में मिला विदेशी टूरिस्ट का शव, आस्ट्रेलिया से घूमने आया था काशी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सितारा होटल में शुक्रवार दोपहर में एक विदेशी टूरिस्ट का बेड पर पड़ी लाश मिली है। शरीर पूरी तरह अकड़ा था। होटल स्टाफ ने जब चेक आउट के लिए दरवाजा खटखटाया। कोई रिस्पांस नहीं आया तो कमरे के मोबाइल नंबर पर कॉल की इसके बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस की मौजूदगी में स्टाफ ने मास्टर चॉबी से दरवाजा खोला, तो लाश मिली। मृतक पर्यटक की शिनाख्त ऑस्ट्रेलिया के कोबार्ड मालकोम जान (62) के रूप में हुई है।वह गुरुवार की शाम में वाराणसी आए थे। 23 मार्च को चेक आउट था। पुलिस ने रूम नंबर 2210 की तलाशी ली। इसके बाद फोरेंसिक टीम पहुंची है। कमरे की तलाशी ले रही है।