रीवा घाट पर गंगा में दौड़ युवक ने लगाई छलांग,बचाने की कोशिश रही नाकाम
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के रीवाघाट पर देर रात लगभग 25 वर्षीय एक युवक तेज गति से दौड़ते हुए आया और उसी स्पीड से गंगा में आत्महत्या की नीयत से छलांग लगा दी। रविवार को भेलूपुर पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से गंगा से युवक का शव बाहर निकलवाया। मृत युवक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
अचानक गंगा में कूदते देख पास में मौजूद दुकान संचालक टिंकू चौहान भी गंगा में कूद गया और युवक की जान बचाने की कोशिश की। मशक्कत के बाद भी युवक पकड़ से बाहर निकल गया। टिक्कू ने बताया कि युवक जब दौड़ा तो सभी लोगों ने आवाज लगाया लेकिन वह रूका नहीं। अनुमान लगाया जा रहा कि वह अपने जीवन में किसी चीज को लेकर परेशान था। इस घटना की सूचना पाकर माैके पर पहुंचे अस्सी चौकी प्रभारी ने जल पुलिस और स्थानीय मल्लाहों की मदद में युवक की तलाश में जुट गए। युवक का शव अगले दिन यानी रविवार की सुबह मिली। युवक जींस और जैकेट पहना हुआ है। पुलिस का कहना है कि युवक के पहचान कराने के लिए आसपास के थानों एवं स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है।