खोया लैपटॉप मिलने पर किशोरी ने वाराणसी पुलिस का किया धन्यवाद

खोया लैपटॉप मिलने पर किशोरी ने वाराणसी पुलिस का किया धन्यवाद

वाराणसी (रणभेरी): मुरादाबाद से वाराणसी आई एक किशोरी की मुस्कान का कारण वाराणसी कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस बनी। शनिवार को जब ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रास्ते में गिरा हुआ लैपटॉप मिला और उसे वापस लौटाया तो मुरादाबाद से आई किशोरी के चेहरे पर मुस्कान आ गई। किशोरी ने वाराणसी पुलिस थैंक्यू बोला। मुरादाबाद से आई श्रावण्या रस्तोगी ने बताया कि वाराणसी में उसका ननिहाल है। सुबह कैंट रेलवे स्टेशन से उसकी मां और भाई आटो में बैठे और वह अपने मामा के साथ स्कूटी में सवार होकर नानी के घर के लिए निकली। नानी के घर पहुंचने पर पता लगा कि उसका लैपटॉप बैग आटो से गायब है तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में वह अपने मामा के साथ लैपटॉप खोजने के लिए निकली। कबीरचौरा अस्पताल के समीप उसने देखा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी लैपटॉप बैग लेकर रास्ते में ही खड़े हैं तो वह उनसे मिली और उन्हें पूरी बात बताई। 

कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के समीप मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी पंकज गुप्ता और होमगार्ड अरविंद कुमार मिश्रा और शाबिर अली ने बताया कि वह ड्यूटी के लिए आ रहे थे। मंडलीय अस्पताल के समीप ही उन्हें रास्ते में बैग गिरा दिखा तो उन्होंने उसे उठा लिया और सड़क पर ही खड़े थे। उन्हें पता था कि जिसका भी लैपटॉप होगा वह उसे खोजते हुए जरूर आएगा। इसी बीच बिटिया आ गई और जब पूछताछ में हम लोग संतुष्ट हो गए कि उन्हीं का लैपटॉप है तो उन्हें सौंप दिया।