BHU में प्रेग्नेंट महिला की इलाज के दौरान मौत, पति का आरोप- सर्जरी के समय नहीं थे सीनियर डॉक्टर
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के एमसीएच विंग में भर्ती गर्भवती महिला की रविवार रात मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने लंका थाने में तहरीर दी है। महिला के पति ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के लिए सर्जरी के वक्त कोई भी सीनियर डॉक्टर नहीं था। वहां केवल जूनियर डॉक्टर ही मौजूद थे। करौंदी के कृष्णापुरी कॉलोनी निवासी विकास मिश्रा ने बताया कि पत्नी ज्योति को अगस्त महीने से ही एक सीनियर डॉक्टर को दिखा रहे थे। डॉक्टर ने बताया कि सब नार्मल है। उन्होंने ही 29 अप्रैल को डिलीवरी के लिए बीएचयू अस्पताल भर्ती कराया। बाद में ऑपरेशन की सलाह दी।
परिजनों ने कहा कि महिला प्रेगनेंट थी। बिल्कुल स्वस्थ थी। अचानक से उसका ऑपरेशन कर दिया गया। इसके बाद बेहोश हुई और कुछ देर बाद मौत भी हो गई। परिजनों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान कोई सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं थीं। ICU वार्ड में IPL मैच चल रहा था। महिला का शव अभी परिजनों को नहीं सौंपा गया है। अस्पताल के बाहर महिला का पति विकास मिश्रा और परिजन रो-बिलख रहे हैं। परिजनों ने कहा कि जूनियर डॉक्टर केवल फोन पर सलाह लेकर ऑपरेट कर रहीं थी। वहीं, जब मैं अपने मामा के साथ ICU वार्ड में गए थे, वो लोग IPL मैच देख रहे थे। उन्होंने कहा कि आप लोग बाहर जाइए। वहां मेरी भाभी बेड पर बेहाल पड़ी हुई थीं। पति विकास ने कहा कि बच्चा पैदा होने के बाद महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद थोड़ी BP बढ़ी हुई है। अभी कंट्रोल में आ जाएगा। काफी देर बाद पता चला कि वह ज्योति मिश्रा होश में आई ही नहीं। फिर अचानक से पल्स और बीपी रेट काफी गिर गया और मौत हो गई।