काशी विद्यापीठ में छात्रों के विरोध के बाद प्रवेश परीक्षा की तारीखें बदलीं
वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक, स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा सात अगस्त से शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के विरोध को देखते हुए प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव करते हुए नई तिथि जारी कर दी है।छात्रों ने पांच अगस्त को एलएलबी और पीजी की प्रवेश परीक्षा की तारीखें एक होने के कारण बदलाव के लिए धरना प्रदर्शन किया था। उस समय विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को तारीखों को बदलने का आश्वासन भी दिया था।
अब कुलसचिव ने आदेश जारी कर दिया है।कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सात, 13 और 14 अगस्त को होंगी। प्रवेश परीक्षा की समय सारिणी भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बताया कि छात्र प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से शाम तीन बजे तक होगी।