सांसद प्रिया और क्रिकेटर रिंकू की शादी की तारीख टली, 18 नवंबर तय थी तारीख, जानिए क्या है बड़ी वजह?

सांसद प्रिया और क्रिकेटर रिंकू की  शादी की तारीख टली, 18 नवंबर तय थी तारीख, जानिए क्या है बड़ी वजह?

वाराणसी (रणभेरी): क्रिकेट खिलाड़ी रिंकू सिंह और जौनपुर के मछलीशहर की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी की तिथि टल दी गई है।अब यह शादी 18 नवंबर को काशी में नहीं होगी। संभावना है कि शादी तीन महीने बाद फरवरी 2026 में हो सकती है। हालांकि, नई तारीख अभी तय नहीं हुई है।

शादी टलने की वजह रिंकू की घरेलू क्रिकेट में व्यस्तता बताई जा रही है। कुछ दिनों पहले लखनऊ में रिंकू और प्रिया की सगाई हुई थी। इसके बाद ही शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी। वाराणसी के नदेसर स्थित होटल ताज में मेहमानों के लिए कमरे आदि भी बुक किए गए थे।

प्रिया के विधायक पिता तूफानी सरोज ने बताया कि रिंकू की घरेलू क्रिकेट में व्यस्तता के कारण शादी की डेट आगे बढ़ाई गई है। अक्टूबर से फरवरी के बीच रिंकू सिंह प्रदेश की टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। इसके बाद रिंकू और प्रिया शादी करेंगे। इससे पहले, 8 जून को लखनऊ के 'द सेंट्रम' होटल में रिंकू और प्रिया की रिंग सेरेमनी हुई थी। इसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, शिवपाल यादव, इकरा हसन समेत 300 VIP गेस्ट शामिल हुए थे।

रिंग सेरेमनी के दौरान स्टेज पर जब रिंकू ने प्रिया को अंगूठी पहनाई तो वह भावुक हो गईं और फफक कर रो पड़ी थीं। रिंकू ने उन्हें संभाला। सेरेमनी के बाद दोनों ने केक काटा और एक-दूसरे को खिलाया। मेहमानों और परिवारजन के साथ रिंकू-प्रिया ने जमकर डांस किया था। सगाई में प्रिया ने रिंकू को कोलकाता से मंगवाई गई डिजाइनर रिंग पहनाई, जबकि रिंकू ने प्रिया को मुंबई से खरीदी गई डिजाइनर रिंग पहनाई। दोनों अंगूठियों की कुल कीमत करीब 2.5 लाख रुपए थी। इस मौके पर प्रिया ने पिंक लहंगा पहना था, जबकि रिंकू व्हाइट शेरवानी में नजर आए।