नकली पुलिस बनकर ले उड़ा दो लाख की अंगूठी

नकली पुलिस बनकर ले उड़ा दो लाख की अंगूठी

वाराणसी (रणभेरी): कैंट थाना क्षेत्र के वरुणा पुल पेट्रोल पंप पर बुधवार की दोपहर स्कूटी सवार के साथ दो ठगों ने खुद को पुलिसवाला बताकर दो लाख रुपये की अंगूठी पार कर दिया। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की पकड़ में लगी है। पांडेयपुर के रहने वाले राजेश गुप्ता ने बताया कि जन्माष्टमी पर घर में झांकी सजी थी। फूल-माला वरुणा पर नगर निगम द्वारा बनवाए गए जगह पर डालने आया था। कचहरी से जब वरुणा पुल पर चढ़ा तो एक व्यक्ति ने मुझे हाथ दिया, पर मै नहीं रुका। मैं जब वरुणा पुल पेट्रोल पंप के पास से वापस कचहरी की तरफ जाने लगा तो पेट्रोल पंप पर खड़े व्यक्ति ने मुझे रोक लिया।

उसने कड़े लहजे में कहा कि तुम्हे पता नहीं प्रशासन ने कल से सड़क पर सोना पहनकर घूमने के लिए मना किया है। तुम अंगूठी पहनकर घूम रहे हो। तभी सड़क से जा रहे एक अन्य व्यक्ति को भी बुलकर उसने डांटा और उसकी चेन उसके जेब में रखवाई। उसने जबरदस्ती हाथ में पहनी हुई सोने में पुखराज और मूंगे की अंगूठी जिसकी कीमत दो लाख रुपये है उतरवा ली। अपने पास रखे कागज में रखकर मेरी स्कूटी की डिग्गी में रख दिया। उसके बाद वो दोनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर वहां से चले गए। मैंने भी सोचा कि उसने तो गाड़ी में ही रखा है, घर चलकर निकाल लूंगा। राजेश ने बताया कि घर पहुंचकर जब पुड़िया खोला तो उसमें मिट्टी के तीन टुकड़े निकले। मैं वापस पेट्रोल पंप पर आया और पुलिस को सूचना दी। एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है